आलिया ने बीच सड़क से चप्पल उठाकर फोटोग्राफर को पहनाई, देखकर पैप्स भी हैरान

14 जुलाई 2023

PHOTOS: Yogen Shah

आलिया भट्ट बीती रात मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ डिनर पर गई थीं. इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ.

आलिया ने उठाई चप्पल

रेस्टोरेंट के बाहर एक पैपराजी की चप्पल उतर गई थी. कार के पास आलिया को वो चप्पल पड़ी हुई मिली.

आलिया ने चप्पल को अपने हाथ से उठाया और कैमरामैन को सौंपा. एक्ट्रेस का ये स्वीट जेस्चर फैंस का दिन बना रहा है. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

जिस दौरान आलिया चप्पल उठाने जा रही थीं, तब पैप्स ने उन्हें ऐसा ना करने को कहा. लेकिन एक्ट्रेस नहीं रुकीं और चप्पल उठाकर दी.

यूजर ने लिखा- ये काफी स्वीट है. आलिया डाउन टू अर्थ हैं. दूसरे ने लिखा- आलिया लवली और हंबल हैं, कोई और हीरोइन होती तो एटीट्यूड दिखाती. Video- Yogen Shah

कई लोगों ने इसे आलिया का पब्लिसिटी स्टंट बताया. शख्स ने लिखा- लाइमलाइट में आने की ऐसी कोशिश, लोग सब समझते हैं.

आलिया सिंपल टी-शर्ट और ट्रैक पैंट्स में दिखीं. उनकी मां प्रिंटेड को-आर्ड सेट में दिखीं. शाहीन ने मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें वो रणवीर सिंह संग दिखेंगी.