बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट ने कम उम्र में कई बड़ी कामयाबी हासिल कर ली हैं. वहीं अब वो Gucci की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं.
आलिया का खाली बैग, महंगी हील्स
ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद आलिया Gucci Cruise 2024 का हिस्सा बनने के लिए मुंबई से साउथ कोरिया पहुंच चुकी हैं.
कोरिया में आलिया को ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो भी वायरल हो रही है.
हमेशा ही तरह ब्लैक आउटफिट में आलिया बेहद कमाल की नजर आईं, लेकिन हैरानी उनका खाली बैग देखकर हैरानी हुई.
वायरल फोटोज में आलिया व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट बैग लिए हुए दिख रही हैं. बैग ट्रांसपेरेंट है. इसलिए साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने उसमें कोई भी चीज कैरी नहीं की हुई है.
ब्लैक ड्रेस, ट्रांसपेरेंट बैग के अलावा आलिया की हाई हील्स ने भी सबका ध्यान खींचा. 6.1 इंच की हील्स में एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस अलग लेवल पर दिखा.
अगर आपको भी आलिया की तरह हाई हील्स पहनना है, तो इसकी कीमत 1290 डॉलर है. यानी एक लाख 6 हजार रुपये खर्च करके आप आलिया जैसा टशन दिखा सकती हैं.
फिर कौन-कौन आलिया जैसी महंगी शॉपिंग की तैयारी कर रहा है?