पुराने फैन से सालों बाद मिलीं आलिया भट्ट, देखते ही जोड़े हाथ, पूछा हाल, Video 

7 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अलिया भट्ट फैंस की फेवरेट हैं. मुंबई में सितारों से मिलने के लिए उनके कई फैंस आते हैं. ऐसे में अलिया की मुलाकात उनके एक पुराने फैन से हुई.

आलिया भट्ट से मिला फैन

आलिया अपनी नई फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए निकली थीं. इस बीच फैन उनसे मिला. एक्ट्रेस ने शख्स को पहचान लिया और उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते किया. 

एक्ट्रेस ने फैन से बातचीत भी की. उन्होंने कहा- 'अरे आप इतने दिनों बाद? कहां थे आप?' शख्स ने उन्हें बताया कि वो मुंबई अभी आए हैं और वो रणबीर कपूर से भी मिले थे.

अलिया अपने इस फैन से मिलकर काफी खुश थीं. उन्होंने फैन से विदा लेते हुए उन्हें थैंक यू भी कहा. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाल ही में आलिया भट्ट की नई फिल्म ' जिगरा' का पोस्टर रिलीज हुआ है. इसमें एक्ट्रेस को बुलेट प्रूफ जैकेट पहने देखा गया. एक्ट्रेस के हाथ में हथौड़े संग अन्य औजार भी हैं.

फिल्म 'जिगरा' में आलिया भट्ट और वेदांग रैना साथ नजर आएंगे. दोनों बहन-भाई का किरदार निभा रहे हैं. पिक्चर में अलिया का किरदार सत्या अपने भाई को बचाते नजर आएगा.

फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज होगा. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी. डायरेक्टर वसन बाला ने इसका निर्देशन किया है.