बारिश में रणवीर संग आलिया का रोमांस, लिखा- इश्क ने कहां मौसम की सुनी

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है.

रोमांटिक हुए आलिया-रणवीर

करण जौहर ने ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस की है. 4 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. 

डायरेक्टर करण ने लीड पेयर रणवीर-आलिया की रोमांटिक फोटोज के साथ ये खुशखबरी दी है. 

करण ने कैप्शन में लिखा है- इश्क ने कहां मौसम की सुनी है...इश्क ने मौसम बनाया है.

तस्वीर में रणवीर और आलिया की धमाकेदार केमिस्ट्री दिखी है. दोनों बारिश में रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

ये तस्वीरें कश्मीर की घाटियों में गाने तुम क्या मिले की शूटिंग के दौरान की हैं. शिफॉन साड़ी में आलिया किलर लगी हैं.

रणवीर और आलिया स्टारर ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. धर्मेंद्र-जया बच्चन भी अहम रोल में दिखेंगे.

फिल्म का गाना तुम क्या मिले चार्टबस्टर में छाया हुआ है. गाने में रणवीर-आलिया का रोमांस दिखा है.