16 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर फैंस की फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं. हाल ही में कपल ने राहा को सोशल मीडिया और पैपराजी की नजरों से दूर कर लिया.
हालांकि नन्ही राहा की मस्ती को आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करती हैं. अब ढाई साल की राहा ने मां आलिया के लिए सेवन कोर्स मील तैयार किया है.
इसकी तस्वीर खुद आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में प्लास्टिक की 6 प्लेट और एक कटोरी रखी हुई हैं. उनमें राहा ने रंगीन क्ले से अलग-अलग चीजें बनाकर डाली हैं.
फोटो शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, 'मेरी फेवरेट शेफ का प्यार से बनाया हुआ मेरा सेवन कोर्स मील.' जाहिर है कि बेटी की मासूम हरकतों पर एक्ट्रेस फिदा हैं.
14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की थी.
आलिया और रणबीर की शादी अप्रैल 2022 में हुई थी. नवंबर 2022 में कपल ने बेटी राहा का स्वागत किया. राहा फैंस की फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं.