13 May 2024
Credit: Social Media
मेट गाला 2024 में साड़ी पहन कहर बरपाने के बाद आलिया भट्ट एक बार फिर फैशन के जलवे बिखेरने को तैयार हैं.
बीती रात आलिया भट्ट गुच्ची क्रूज फैशन शो अटेंड करने के लिए लंदन रवाना हुईं. ये इवेंट 13 मई को होना है.
ये आलिया का सेकंड गुच्ची क्रूज फैशन शो होगा. पिछले साल एक्ट्रेस ने यहां डेब्यू किया था. वो गुच्ची की पहली इंडियन ग्लोबल एंबेसडर हैं.
एयरपोर्ट से ही आलिया गुच्ची ब्रांड के रंग में रंगी दिखीं. उनकी टी-शर्ट, एक्सेसरीज, स्लिंग बैग और लगेज बैग सब गुच्ची के थे.
आलिया ने डेनिम जींस और व्हाइट गुच्ची टी-शर्ट पहनी. मिनिमल मेकअप और बन हेयरस्टाइल में वो दिखीं.
लेकिन क्या आप जानते हैं आलिया का ये सिंपल लुक कितना महंगा है. उनकी टी-शर्ट का रेट 590 डॉलर यानी 49,282 हजार है.
आलिया ने अपने साथ दो लगेज बैग कैरी किए हुए हैं. इसमें एक बैग की कीमत 2750 डॉलर यानी 2,29,704 लाख रुपये है.
आलिया भट्ट के दूसरे लगेज बैग की कीमत 3790 डॉलर (3,16,574 लाख रुपये) है. दोनों बैग्स संग आलिया ने एयरपोर्ट पर पोज दिए.
एक्ट्रेस ने एक छोटा सा हैंडी स्लिंग बैग भी कैरी किया है. ये भी कम महंगा नहीं है. इसकी कीमत 1150 डॉलर (96,052 हजार रुपये) है.
वर्कफ्रंट पर आलिया के मल्टीपल प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. उन्होंने मूवी जिगरा का शूट कंप्लीट किया है. वो भंसाली की मूवी लव एंड वॉर में भी दिखेंगी.