12 May , 2022

आलिया की हमशक्ल को देख रह जाएंगे हक्के-बक्के!

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हाल ही में हुई है.

Pic credit: aliaabhatt instagram

दोनों ही अपने अगले प्रोजेक्ट्स में फिर से व्यस्त हो गए हैं.

Pic credit: aliaabhatt instagram

इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.

Pic credit: aliaabhatt instagram

 यह वीडियो आलिया भट्ट की एक हमशक्ल का है, जिसे इंटरनेट पर दूसरी आलिया भट्ट कहा जा रहा है. 

Pic credit: celesti.bairagey instagram

इसमें आलिया की हमशक्ल गंगूबाई काठियावाड़ी लुक में नजर आ रही हैं 

Pic credit: celesti.bairagey instagram

वह दिल तो पागल है के गाने पर डांस करती दिख रही है.

Video credit: celesti.bairagey instagram

आलिया भट्ट के फैन्स इस हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियोज देखकर हैरान हैं. 

Pic credit: celesti.bairagey instagram

आलिया भट्ट की यह हमशक्ल असम की बताई जाती हैं. वह इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Video credit: celesti.bairagey instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More

फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram