बेटी राहा से दूर नहीं रह सकतीं आलिया, स्टूडियो में बनवा लिया पूरा शहर

19 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस आलिया भट्ट पूरी कोशिश करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा वक्त वो सेट पर रहकर काम कर सकें. प्रेग्नेंसी से लेकर बेटी को जन्म देने तक के सफर में आलिया के पास काम की झड़ी लगी हुई थी. 

बेटी से दूर नहीं जाएंगी आलिया 

मां बनने के कुछ वक्त के बाद ही उन्होंने काम पर वापसी कर ली थी. लेकिन एक्ट्रेस को अपनी बेटी राहा से दूर रहना भी गंवारा नहीं है. आलिया बेटी से ज्यादा दूर न हों इसीलिए उनके लिए बांद्रा में उनके घर के बगल में स्थित महबूब स्टूडियो में कोलकाता शहर बनाया गया है. 

एक फेमस हेयर केयर ब्रांड जिससे 13 साल तक विद्या बालन जुड़ी हुई थीं, उसके विज्ञापन में अब आलिया भट्ट नजर आएंगी. आलिया के साथ ये पहली ऐड फिल्म टेलिकास्ट हो चुकी है.

इसे लोगों ने पसंद किया है. इस ऐड में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उनके बाल भी कमाल लग रहे हैं. इस ऐड को फेमस अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है.

ऐड शूट करते वक्त इस बात का ध्यान दिया गया था कि आलिया मुंबई में अपने घर के आसपास रहें ताकि जब जरूरत हो वो अपनी बेटी राहा के पास पहुंच सकें. इसीलिए बांद्रा के महबूब स्टूडियो में इस ऐड का सेट बनाया गया था. 

इसका पूरा फील कोलकाता का रखा गया ताकि सिनेमाई रूप से कोलकाता के सार और आकर्षण को दर्शाया जा सके. इस प्रोजेक्ट के पीछे के दूरदर्शी निर्माता गौरव चानना हैं. 

आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था. राहा के जिंदगी में आने के बाद से आलिया का दुनिया को देखने का नजरिया बदल गया है. वो बेटी के इर्द गिर्द ही चीजों को प्लान करती हैं.

आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.