मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 का आयोजन हुआ. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके दमदार अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस खुशी से गदगद नजर आईं.
खुशी के इस पल में जब एक्ट्रेस से उनका रिएक्शन जानना चाहा गया, तो उन्होंने जल्दबाजी में कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी हर ओर चर्चा होने लगी है.
असल में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद आलिया से पूछा गया कि उनके लिए ये कितना बड़ा पल है? इस पर वो कहती हैं- हमेशा की तरह बहुत ही बड़ा पल है.
Credit: ANI
हालांकि, उन्हें फौरन एहसास हो गया कि वो जल्दबाजी में गलत बोल गई हैं. इसलिए उन्होंने खुद को तुरंत ठीक किया और कहा कि मैं आभारी हूं.
आलिया का वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोग बेहद सरप्राइज हैं. वहीं कुछ खुश हैं कि उन्होंने फौरन अपनी गलती ठीक कर ली.
फैंस इस बात से भी बेहद खुश हैं कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के लिए आलिया ने अपनी वेडिंग साड़ी को दोबारा यूज किया. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.