अनंत अंबानी की सगाई पर गईं आलिया, एक्ट्रेस की डायमंड रिंग पर टिकी निगाहें
आलिया भट्ट आजकल प्रेग्नेंसी वेट लूज करने में बिजी चल रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस, रणबीर कपूर संग अनंत अंबानी और राधिका की इंगेजमेंट सेरेमनी का हिस्सा बनीं.
Antilia में हुई इस सेरेमनी में आलिया ने पाउडर ग्रीन आउटफिट कैरी किया था.
थ्रेड से प्लन्जिंग नेकलाइन टॉप पर काम हुआ था. इसके साथ शरारा कैरी किया था.
व्हाइट क्लच, खुले बाल, न्यूड मेकअप और हाई हील्स ने आलिया का लुक कम्प्लीट किया.
आलिया भट्ट ने अपने आउटफिट के डिटेलिंग की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इनमें खास बात उनकी डायमंड की इंगेजमेंट रिंग है, जिसे वह फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही आलिया ने डायमंड स्टडेड ईयररिंग्स भी फैन्स को आकर्षित कर रहे हैं.
एक्ट्रेस के इस सिंपल लुक पर उनके चाहने वाले फिदा हो रहे हैं.