शादी के बाद लाइफ में बहुत कुछ बदल जाता है. ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिनकी जिंदगी शादी के बाद काफी बदल चुकी है. इन एक्टर्स ने इंटरव्यूज में ये बदलाव शेयर किए.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बताया कि "शादी के बाद मैं खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करती हूं और अब मेरी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं." वहीं उनके पति रणवीर सिंह का कहना है, "अब मैं अपना सारा काम समय पर करता हूं और एक बेहतर इंसान बन गया हूं."
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बताया कि "शादी के बाद कुछ नहीं बदला. मैं और विराट समय पर अपना काम करते हैं. हम एक-दूसरे के साथ काफी कम समय बिता पाते हैं क्योंकि हम दोनों की लाइफ बहुत बिजी है."
एक्टर शाहिद कपूर ने बताया कि "मैं 22 साल की उम्र से अकेला रह रहा हूं. मैं हमेशा से फैमिली के साथ रहना चाहता था क्योंकि मैं खुद को बहुत अकेला महसूस करता था. इसलिए शादी के बाद मुझे अपनी पत्नी मीरा और बच्चों को देखकर बहुत खुशी होती है."
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का कहना है कि "ये पहली बार है, जब मैं अपना घर खुद चला रही हूं क्योंकि शादी के पहले तो मैं अपने पैरेंट्स के साथ रहती थी. मेरी मां ही सब कुछ देखती थी, इसलिए उनके लिए मेरे मन में बहुत रिस्पेक्ट है."
विक्की कौशल बताते हैं कि "शादी के बाद मैं और भी अच्छा महसूस करने लगा हूं और अपने पार्टनर से हर दिन कुछ नया सीख रहा हूं." वहीं उनकी पत्नी कटरीना कैफ का कहना है, "विक्की बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं बहुत लकी हूं कि वो मेरे पति हैं."
आलिया भट्ट का कहना है "कपूर फैमिली में सब कुछ एक साथ मिलकर किया जाता है. पूजा या फेस्टिवल सब साथ में सेलिब्रेट होते हैं. ये मुझे बहुत पसंद है."
रणबीर कपूर ने कहा था शादी के बाद उनकी लाइफ में खास बदलाव नहीं आए. लेकिन बच्चा होने के बाद जरूर चेंजेस आए हैं. उन्होंने कहा था- मैं यही सोचता हूं कि बच्चा होने के बाद लाइफ में क्या बदलाव आते हैं.