27 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डिलीवरी के 3 महीने बाद स्टेज पर आलिया, नाटू-नाटू पर किया जबरदस्त डांस
आलिया का जबरदस्त डांस
डिलीवरी के तीन महीने बाद आलिया भट्ट की स्टेज पर वापसी हो गई है. एक अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस को जबरदस्त डांस करते हुए देखा गया.
अवॉर्ड शो में आलिया ने अपनी फिल्म गंगूबाई और डायरेक्टर राजमौली की RRR के हिट गाने नाटू नाटू पर ठुमके लगाए.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धमाल मचाने वाले गाने नाटू नाटू के स्टेप्स को आलिया ने बेमिसाल तरीके से फॉलो किया.
नाटू नाटू गाने पर आलिया के साथ आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने भी कदम से कदम मिलाए.
आलिया भट्ट के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. फैंस उनके मूव्स पर प्यार लुटा रहे हैं.
स्टेज पर आलिया की एंट्री अपने फेमस गंगूबाई के अवतार में हुई थी. व्हाइट साड़ी और काला चश्मा लगाए आलिया काफी सुंदर लग रही थीं.
Heading 3
इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट को स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. उन्होंने ग्रीन कलर का खूबसूरत थाई हाई स्लिट गाउन पहना था.
अपने इस खूबसूरत गाउन के साथ आलिया ने डायमंड और एमराल्ड नेकलेस पहना था.
मिनीमल मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल में आलिया भट्ट का लुक काफी क्लासी लग रहा था.
ये भी देखें
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट
'पति को अपनी मुट्ठी में रखो', जब सुनीता ने महिलाओं को दी सलाह, अब गोविंदा से हो रहा तलाक?
IPL में एक्टर भूला था शोएब अख्तर का नाम, बना मजाक, क्रिकेटर ने यूं किया था रिएक्ट
सुनीता आहूजा से गोविंदा का हो रहा तलाक? अफवाहों के बीच बेटी ने शेयर की पोस्ट, हुई वायरल