आलिया भट्ट ने शनिवार रात अपने घर में रोते-रोते बिताई है. ये बात एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताई.
आप कुछ और मत सोचिए, दरअसल, आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ शनिवार का दिन बिताया.
इस दौरान सभी ने रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे देखने का फैसला किया. ये फिल्म सभी को बेहद पसंद आई.
Pic Credit: Getty Imagesफिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक देश अपने कानून के तहत एक मां से उसके बच्चों को दूर कर देता है. आलिया फिल्म देखकर इतनी भावुक हुईं कि फिल्म के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं जाहिर कर डाली.
Pic Credit: Getty Imagesआलिया ने लिखा- शनिवार की रात मेरी रोते-रोते बीती. मेरी मां और बहन मेरे साथ थीं. हमने हमारी फेवरेट और जबरदस्त एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को देखा.
Pic Credit: Getty Images'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म एक बहुत ही इम्पॉर्टेंट स्टोरी थी, जिसे दुनिया तक पहुंचाना बेहद जरूरी था. खासकर मेरे लिए बहुत जरूरी था.'
Pic Credit: Getty Images'क्योंकि मैं नई नई मां बनी हूं. इस नाते ये मुझे अंदर तक चोट पहुंचा रहा था. ये मुझे इतना अपना सा लग रहा था कि मैं बता नहीं सकती.'
आलिया ने कहा- रानी मैम आपके जैसा कोई नहीं है. आपने मुझे उस फिल्म के जरिए उस स्थिति में पहुंचा दिया था. मैं अपने आप को आपके साथ फील कर सकती थी.
इसी के साथ आलिया ने फिल्म की टीम की भी तारीफ की और एक्टर जिम सार्भ को प्रेज करते हुए कहा- ऐसा कुछ नहीं जो आप नहीं कर सकते.
Pic Credit: Getty Images