आल‍िया से पहले सुहाना खान ने पहनी थी ये साड़ी, बस रंग में था फर्क, कीमत इतनी

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में हुई गणपति पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. इस मौके पर आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं. 

कॉपी कैट निकलीं आलिया भट्ट?

एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बन रहा था. लाल रंग की साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

लेकिन यूजर्स को कुछ और याद आया. सोशल मीडिया पर आलिया का लुक सुहाना से कम्पेयर किया जाने लगा. 

दरअसल लगभग एक महीने पहले सुहाना खान ने भी इसी डिजाइन की साड़ी पहनी थी, लेकिन उसका कलर नीला था. 

यूजर्स ने आलिया पर सुहाना को कॉपी करने का इल्जाम लगा डाला. ट्रोल्स ने लिखा- अब तक तो दीपिका थी अब सुहाना को नकल करने लगीं.

सुहाना और आलिया ने डिजाइनर अर्पिता मेहरा के कलेक्शन की साड़ी पहनी थी. ये इलेक्ट्रिक रेड मिरर और कटदाना हाथ की कढ़ाई सेट से है.

स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर की इस खूबसूरत साड़ी की कीमत तकरीबन 95000 रुपये है.

इस सेलिब्रेशन में आलिया पति रणबीर कपूर के बिना ही पहुंची थीं. उन्हें अयान मुखर्जी के साथ पोज देते स्पॉट किया गया था. 

इस सेलिब्रेशन में आलिया पति रणबीर कपूर के बिना ही पहुंची थीं. उन्हें अयान मुखर्जी के साथ पोज देते स्पॉट किया गया था.