05 May 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन गई हैं. उनका स्टारडम किसी सुपरस्टार से कम नहीं रहा है. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
आलिया इन दिनों बॉलीवुड के हर बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके साथ इस समय इंडस्ट्री का हर बड़ा डायरेक्टर एक फिल्म बनाना चाहता है. वो बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी नजर आने वाली हैं.
आलिया ने बहुत कम समय में काफी कुछ हासिल कर लिया है. लेकिन उनकी सफलता से शायद एक्ट्रेस अंजलि आनंद को थोड़ी जलन महसूस होती है. उनका कहना है कि वो भी एक्ट्रेस की उम्र की हैं.
लेकिन वो अभी तक उतना कुछ हासिल नहीं कर पाईं जितना आलिया कर चुकी हैं. 'बॉलीवुड बबल' संग खास बातचीत में अंजलि ने कहा, 'आलिया को देखकर मेरे दिमाग में एक ही चीज आ रही थी जब मैं उनके साथ काम कर रही थी.'
'आलिया मुझसे 6 महीने छोटी हैं, हम दोनों लगभग एक ही उम्र के हैं. लेकिन मैं उन्हें देखकर ये सोच रही थी कि जिंदगी के जिस पड़ाव पर अभी मैं हूं और अभी वो जहां हैं, तो मैंने अभी सिर्फ शुरुआत की है.'
'आलिया ने अभी सबकुछ हासिल कर लिया है और वो अब प्रेग्नेंट भी हैं. मैं उस दौरान थोड़ी इमोशनल हो गई थी कि उन्हें जो चाहिए था वो सबकुछ उन्हें मिल चुका है, दुनिया में उनका नाम है, एक पति है और अब उनकी एक बेटी भी है.'
अंजलि ने आगे कहा, 'उनके पास अब सबकुछ है जो एक इंसान को चाहिए होता है. उनके पास पैसा और वो पूरी आजादी है कि जो वो बनना चाहें, बन सकती हैं. मगर मैंने अभी सिर्फ शुरुआत की है जबकि हम दोनों एक ही उम्र के हैं.'
'सभी की जिंदगी काफी अलग होती है और हम लोग खुद एक-दूसरे से कितने अलग होते हैं. आलिया जो करती हैं वो कमाल है. मैं यही उम्मीद करूंगी कि मैं आने वाले 10 सालों में वहां हूं जहां आलिया अभी हैं.'
बता दें, अंजलि आनंद ने आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' में काम किया था. इस फिल्म से उन्हें काफी पहचान मिली और अब वो बॉलीवुड की फिल्म 'धमाल 4' में भी नजर आने वाली हैं.