रणबीर की बांहों में आलिया, गले लगाकर किया Kiss, पहनी इतने लाख की ड्रेस

25 DEC 2023

Credit: Alia Instagram/Yogen shah

देशभर में क्रिसमस की धूम है. आलिया भट्ट ने पति रणबीर, बेटी राहा और मायकेवालों संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

रोमांटिक हुए आलिया-रणबीर

सोनी राजदान ने बीती रात अपने घर पर क्रिसमस पार्टी होस्ट की. पूरी फैमिली ने मिलकर पार्टी की और क्रिसमस ईव का जश्न मनाया.

आलिया ने इंस्टा पर क्रिसमस पार्टी की कैंडिड फोटोज शेयर की हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने लाइम ग्रीन वन शोल्डर फ्रिंज ड्रेस पहनी.

यूनीक कटआउट पैटर्न में डिजाइन हुई इस ड्रेस की कीमत करीबन 2 लाख 17 हजार बताई जा रही है. बन हेयरडो और मिनिमल मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.

वहीं रणबीर कपूर व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट और बेज पैंट में हैंडसम हंक लगे. क्रिसमस पार्टी में रणबीर और आलिया को रोमांटिक होते देखा गया.

दोनों की एक फोटो सामने आई है जिसमें कपल सोफे पर बैठा है. रणबीर पत्नी आलिया को बाहों में लेकर प्यार से हग और किस कर रहे हैं.

पावर कपल की केमिस्ट्री देख फैंस की उनसे नजरें नहीं हट रही हैं. उन्होंने रणबीर-आलिया को बेस्ट कपल का टैग दिया है. किसी ने आलिया को ओरिजनल भाभी लिखा.

लोगों ने कपल से बेबी राहा की फोटो दिखाने की मांग की. आलिया और रणबीर की इस खुशी में फैंस भी खुश होते नजर आए.

तस्वीरों में अयान मुखर्जी, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान भी नजर आते हैं. आलिया ने पार्टी में जमकर डांस भी किया.