22 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

आलिया की सिम्पल सी दिखने वाली 'चांद साड़ी' की कीमत इतने लाख, फैन्स हैरान!

लाखों में है आलिया की 'चांद साड़ी'

फैन्स की फेवरेट आलिया भट्ट के चर्चे दूर-दूर तक हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

हो भी क्यों न, आखिर यह चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर की पत्नी जो हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हाल ही में आलिया भट्ट दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

सिम्पल व्हाइट साड़ी में आलिया बहुत ही प्यारी लग रही थीं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने तोरनी ब्रैंड की 'चांद साड़ी' पहनी थी, जिसपर हाथ से एम्ब्रॉयड्री हो रखी थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

जैस्मिन व्हाइट इस साड़ी का बॉर्डर काफी चौड़ा था जो सिल्क ऑर्गेंजा से बना था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके साथ आलिया ने डोरी वाला एम्ब्रॉयड्री ब्लाउज पहना था, जिसपर बटरफ्लाई नेट लगी थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसकी कीमत वेबसाइट पर 1 लाख 15 हजार बताई जा रही है. ब्रैंड ने आलिया के साथ कोलाज में फोटो भी शेयर की है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इससे पहले दीपिका पादुकोण ने अनंत और राधिका की सगाई के फंक्शन में इस ब्रैंड की साड़ी पहनी थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

साड़ी का नाम था 'सिंदूर ताशी'. इसपर गोल्डन जरी का हैवी वर्क हुआ था.

सोर्स- इंस्टाग्राम

उस समय इस साड़ी की कीमत 1 लाख 49 हजार बताई जा रही थी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

पर जब दीपिका ने इस साड़ी को पहना तो इसकी डिमांड बढ़ गई और कीमत भी.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अब यही 'सिंदूर ताशी' साड़ी 1 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है.

सोर्स- इंस्टाग्राम