2 6ITG 1744685910059

रणबीर की बांहों में आलिया, शादी को हुए 3 साल, समंदर किनारे रोमांटिक हुआ कपल

AT SVG latest 1

15 APR

Credit: Instagram

alia ranbir 6ITG 1744685776335

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को 3 साल हो गए हैं. कपल ने इस खास दिन साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताया.

आलिया-रणबीर की एनिवर्सरी

alia ranbir 5ITG 1744685774367

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें रणबीर कैमरे की तरफ देख रहे हैं. वहीं आलिया उनकी बांहों में लेटी हुई हैं.

alia ranbir 4ITG 1744685772230

कपल की ये कैंडिड फोटो जिसने भी देखी, उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री की तारीफ की है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.

alia ranbir 2ITG 1744685768381

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- होम, हमेशा. #Happy3 💛🫶🏼🤗. फैंस और सेलेब्स ने भी कपल को शादी की तीसरी एनिवर्सरी की बधाई दी है.

kareena kapoor 7ITG 1744286784648

नीतू कपूर, सोनी राजदान, करीना कपूर खान, जोया अख्तर, शिबानी दांडेकर जैसे सेलेब्स ने कपल को मैरिज एनिवर्सरी विश की है.

alia ranbir 4ITG 1744685772230

रणबीर-आलिया की लोकेशन देख लगता है वो बीच पर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. तस्वीर में समंदर किनारे दोनों चिल कर रहे हैं.

alia bhatt and ranbir kapoor 17ITG 1742548813063

मालूम हो, कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. उनकी एक बेटी है राहा. रणबीर और आलिया बेटी से बेशुमार प्यार करते हैं.

alia bhatt and ranbir kapoor 31ITG 1742548822908

वर्कफ्रंट पर दोनों साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे. इसके बाद वे दोनों ब्रह्मास्त्र 2 में दिखेंगे.