15 APR
Credit: Instagram
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को 3 साल हो गए हैं. कपल ने इस खास दिन साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताया.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें रणबीर कैमरे की तरफ देख रहे हैं. वहीं आलिया उनकी बांहों में लेटी हुई हैं.
कपल की ये कैंडिड फोटो जिसने भी देखी, उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री की तारीफ की है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- होम, हमेशा. #Happy3 💛🫶🏼🤗. फैंस और सेलेब्स ने भी कपल को शादी की तीसरी एनिवर्सरी की बधाई दी है.
नीतू कपूर, सोनी राजदान, करीना कपूर खान, जोया अख्तर, शिबानी दांडेकर जैसे सेलेब्स ने कपल को मैरिज एनिवर्सरी विश की है.
रणबीर-आलिया की लोकेशन देख लगता है वो बीच पर वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. तस्वीर में समंदर किनारे दोनों चिल कर रहे हैं.
मालूम हो, कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. उनकी एक बेटी है राहा. रणबीर और आलिया बेटी से बेशुमार प्यार करते हैं.
वर्कफ्रंट पर दोनों साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे. इसके बाद वे दोनों ब्रह्मास्त्र 2 में दिखेंगे.