आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर से होली के मौके पर दूर हैं. उन्होंने अपनी फिल्म के सेट पर होली मनाई.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी एक नई फोटो शेयर की है.
इस तस्वीर में आलिया रंगीन छाता पकड़े पोज दे रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट्स से एक बहुत ही रंगीली रानी की तरफ से हैप्पी होली.
आलिया का ये फोटो देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. तो वहीं कुछ का कहना है कि वो मलाइका अरोड़ा जैसी लग रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'कभी माधुरी तो कभी मलाइका लगती है.' दूसरे ने लिखा, 'ये मलाइका क्यों लग रही हैं?' एक और ने लिखा, 'ये अचानक मलाइका जैसी कैसी हो गईं?'
वहीं कई यूजर्स आलिया की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने तो आलिया को उसकी जिंदगी में रंग भरने के लिए कह दिया. एक और ने उनके किरदार रानी को प्यार भेजा.
रणबीर कपूर के साथ शादी के बाद ये आलिया भट्ट की पहली होली है. इसके अलावा उनकी बेटी राहा कपूर की भी ये पहली होली है.
लेकिन एक एक्टर की जिंदगी हमेशा मुश्किल होती है. इसीलिए त्योहार के दिन भी आलिया भट्ट को काम करना पड़ रहा है.
कुछ दिन पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट्स से आलिया का एक फोटो वायरल हुआ था. इसमें उनके लुक की झलक मिली थी.