14 Mar 2024
Credit: Yogen Shah
15 मार्च को आलिया भट्ट 31 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे की खुशी में रणबीर कपूर ने 14 मार्च को मुंबई के ताज होटल में ग्रैंड पार्टी रखी.
फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में आलिया ने धूमधाम से अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
अंबानी फैमिली भी आलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. आकाश अंबानी अपनी वाइफ श्लोका मेहता के साथ पार्टी में पहुंचे थे.
वहीं ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ दोस्त की खुशियों में शरीक हुईं.
खास मौके पर आलिया गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लू जींस में कयामत ढाती दिखीं.
बहुत कम ऐसा होता जब ईशा अंबानी को किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की पार्टी में स्पॉट किया गया हो. इसलिए आलिया-रणबीर की पार्टी में उन्हें देखकर फैंस खुश हैं.
पर ईशा हमेशा ही अपने दोस्तों के लिए वक्त निकालकर उनकी खुशियों में शामिल होती हैं. वहीं रणबीर और आकाश अंबानी की दोस्ती के बारे में तो सबको पता है ही.