एक बैग ने खोली आल‍िया के डबल स्टैंडर्ड की पोल, देखकर क्यों नाराज हुए फैन्स

6 MAR 2024 

Credit: Credit Name

आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं, क्योंकि एक्ट्रेस हाल ही में लेदर बैग लिए स्पॉट हुईं.

आलिया पर क्यों भड़के यूजर्स

आलिया का लुक भले ही कितना भी दमदार रहा हो, लेकिन सिर्फ एक बैग की वजह से एक्ट्रेस को यूजर्स से ताने सुनने पड़ गए.

आलिया हाल ही में गुच्ची इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. पैंटसूट में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. 

लेकिन इसके साथ उन्होंने गुच्ची का दो लाख 31 हजार की कीमत वाला ब्लैक बैग कैरी किया हुआ था. 

इस बैग को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. क्योंकि ये बैग जानवरों की खाल से बने चमड़े से बनाया जाता है.

वहीं हाल ही में आलिया की पोचर रिलीज हुई है, जो जानवरों के संरक्षण और हित की बात कहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को हिपोक्रिट बताते हुए ट्रोल किया जा रहा है.

यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं- जानवरों के हित की सिर्फ बातें ही कही जाती हैं. असल काम तो कुछ और ही होते हैं. कहो कुछ करो कुछ.

वहीं एक और ने कहा- कम से कम इतना तो ध्यान रखती कि अभी ही सीरीज रिलीज हुई है. इतना तो हर कोई जानता है कि चमड़े का बैग कैसा होता है. 

पोचर हाथियों पर बेस्ड एक सीरीज है, जहां दिखाया गया है कि कैसे अवैध तरीके से उनकी हत्या कर दांतों को स्मगल किया जाता है. आलिया को सीरीज के खूब सराहना मिली थी.