30 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
महेश भट्ट के बेटे और आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में राहुल ने अपने इंटरव्यू में कई विवादित बयान दिए, जो वायरल भी हुए.
इसी इंटरव्यू में राहुल भट्ट ने मुंबई में हुए 26/11 के हमले से अपना नाम जुड़ने और पब्लिक में अपनी इमेज के खराब होने पर भी बात की. उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा तोड़ने वाला ट्रॉमा बताया.
राहुल भट्ट साल 2009 में तब सुर्खियों में आए थे जब उनके बारे में कहा गया कि उन्होंने अनजाने में डेविड हेडली से दोस्ती कर ली थी. 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपियों में से एक डेविड था.
हिंदी रश संग बातचीत में राहुल ने बताया कि इस मामले के चलते उनकी छवि तो खराब हुई ही, साथ उन्होंने खुद को भी खो दिया था. साथ ही राहुल ने बताया कि वो 7 बार गिरफ्तार हो चुके हैं.
राहुल ने कहा कि भले ही वो अपने इमोशनल स्ट्रगल को दिखाते नहीं हैं लेकिन अंदर से उनपर इसका बहुत असर पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मैं ही हूं जिसने सबसे ज्यादा सहा है.'
'मेरी पहचान के चिथले उड़ा दिए गए. मेरे किरदार पर लांछन लगे. किस लिए? किसी के लिए नहीं. मैंने कुछ किया ही नहीं था. अगर मैंने किया होता, तो मुझमें इतनी हिम्मत थी कि मैं अपने अपराध को मानूं.'
'मैं मर्द हूं, मैंने चीजों से सीधी टक्कर लेता हूं. लेकिन मैंने कुछ नहीं किया था, लेकिन फिर भी मुझे इन सब चीजों से गुजरना पड़ा. मुझे आज भी सबकुछ याद है.'
आज भी राहुल भट्ट को उस वक्त के लिए नफरत मिल रही है. उन्होंने कहा, 'दुख होता है जब आपको गद्दार कहा जाए और आपने कुछ न किया हो. आप लोगों पर विश्वास करना बंद कर देते हैं.'
राहुल ने ये भी बताया कि एंजेसियों ने कभी उन्हें अपराधी नहीं माना वो शुरू से चश्मदीद थे. लेकिन मीडिया की वजह से उनका पब्लिक ट्रायल हुआ, जो अन्याय वाली बात थी.