Rahul Bhatt15

मुंबई हमले से जोड़ा गया था आलिया के भाई का नाम, 7 बार हो चुके है गिरफ्तार, बोले- आज भी

AT SVG latest 1

30 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Rahul Bhatt18

महेश भट्ट के बेटे और आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में राहुल ने अपने इंटरव्यू में कई विवादित बयान दिए, जो वायरल भी हुए.

राहुल भट्ट ने देखे बुरे दिन

rahul bhatt recalls painful childhood

इसी इंटरव्यू में राहुल भट्ट ने मुंबई में हुए 26/11 के हमले से अपना नाम जुड़ने और पब्लिक में अपनी इमेज के खराब होने पर भी बात की. उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे ज्यादा तोड़ने वाला ट्रॉमा बताया.

rahul bhatt recalls painful childhood

राहुल भट्ट साल 2009 में तब सुर्खियों में आए थे जब उनके बारे में कहा गया कि उन्होंने अनजाने में डेविड हेडली से दोस्ती कर ली थी. 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपियों में से एक डेविड था. 

Rahul Bhatt22

हिंदी रश संग बातचीत में राहुल ने बताया कि इस मामले के चलते उनकी छवि तो खराब हुई ही, साथ उन्होंने खुद को भी खो दिया था. साथ ही राहुल ने बताया कि वो 7 बार गिरफ्तार हो चुके हैं.

Rahul Bhatt19

राहुल ने कहा कि भले ही वो अपने इमोशनल स्ट्रगल को दिखाते नहीं हैं लेकिन अंदर से उनपर इसका बहुत असर पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मैं ही हूं जिसने सबसे ज्यादा सहा है.'

Rahul Bhatt11

'मेरी पहचान के चिथले उड़ा दिए गए. मेरे किरदार पर लांछन लगे. किस लिए? किसी के लिए नहीं. मैंने कुछ किया ही नहीं था. अगर मैंने किया होता, तो मुझमें इतनी हिम्मत थी कि मैं अपने अपराध को मानूं.'

Rahul Bhatt9

'मैं मर्द हूं, मैंने चीजों से सीधी टक्कर लेता हूं. लेकिन मैंने कुछ नहीं किया था, लेकिन फिर भी मुझे इन सब चीजों से गुजरना पड़ा. मुझे आज भी सबकुछ याद है.'

Rahul Bhatt

आज भी राहुल भट्ट को उस वक्त के लिए नफरत मिल रही है. उन्होंने कहा, 'दुख होता है जब आपको गद्दार कहा जाए और आपने कुछ न किया हो. आप लोगों पर विश्वास करना बंद कर देते हैं.'

Rahul Bhatt6

राहुल ने ये भी बताया कि एंजेसियों ने कभी उन्हें अपराधी नहीं माना वो शुरू से चश्मदीद थे. लेकिन मीडिया की वजह से उनका पब्लिक ट्रायल हुआ, जो अन्याय वाली बात थी.