दोस्त की शादी में छाईं आलिया भट्ट, गर्ल गैंग संग की मस्ती, देखें Unseen Photos

2 june 2025

Credit: @meghnagoyal1

आलिया भट्ट कान्स में धूम मचाने के बाद स्पेन पहुंच गई हैं. जहां हसीना अपनी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल हुई हैं.

आलिया भट्ट पहुंचीं स्पेन

पिछले कुछ दिनों में शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई थी और आलिया को अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करते देखा गया था.

अब शादी की नई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ खुशी से पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट की दोस्त मेघना गोयल ने स्पेन के कोस्टा ब्रावा में अपनी दोस्त की शादी के जश्न की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

इनमें से एक ग्रुप तस्वीर है जिसमें ब्राइड्समेड्स एक साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. बीच में आलिया ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

फोटों में आलिया की स्माइल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. सोशल मीडिया पर अब ये फोटो वायरल है.

वहीं आलिया ने सेल्फी भी क्लिक की हैं. जिसमें वह अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं.

इससे पहले आलिया ने एम्बेलिश्ड वी नेकलाइन वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना था. इसके ऊपर वो बेलों के डिजाइन वाली जैकेट पहनी दिख रही हैं.

वहीं आलिया ने क्रीम कलर की स्कर्ट पहनी है. पर्ल चोकर और डायमंड इयररिंग्स पहनकर उन्होंने लुक एन्हांस किया और आंखों पर गॉगल्स लगाई दिखीं.