15 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अंदर से आलीशान है आलिया भट्ट का ऑफ‍िस, दरवाजों पर बनी है बिल्ली

आलिया हैं बिजनेसवुमन

आलिया भट्ट आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के लिए यह दिन बेहद ही खास है. 

क्या आप जानते हैं कि आलिया एक एक्ट्रेस के अलावा बिजनेसवुमन भी हैं. 

आलिया की एक प्रोडक्शन हाउस कंपनी है, जिसका ऑफिस उन्होंने घर में ही तैयार कराया है. 

ऑफिस को एक अलग से स्पेस दिया गया है. इसमें पेस्टल कलर टोन सोफा, टेबल और लेग रेस्ट रखे हैं. 

इसके अलावा बड़ी सी एक व्हाइट टेबल है, जहां कई सारे लोग बैठकर मीटिंग कर सकते हैं.

साइड में पेस्टल कलर चेयर और टेबल रखी है, जहां बैठकर स्क्रिप्ट रीडिंग या कुछ छोटा- मोटा काम कर सकते हैं.

इसके साथ ही इस रूम को अवॉर्ड्स, शेल्फ्स और येलो लाइट्स से डिजाइन किया गया है. 

सीलिंग पर शेंडेलियर की जगह हैंगिंग लाइट्स लगाई गई हैं. 

दरवाजों को व्हाइट एंटीक डिजाइन में रखा है, जिनपर बिल्ली भी बनी है और हेलो लिखा है. 

इसके अलावा कुछ चेयर्स ऐसी भी हैं, जिनकी सीटिंग लेदर मटीरियल की है. 

आलिया का यह ऑफिस उनके करीबी दोस्त और प्रोडक्शन डिजाइनर रूपिन शुचाक ने डिजाइन किया है. 

सोशल मीडिया पर आलिया के ऑफिस की इनसाइड फोटोज वायरल हो रही हैं. 

फैन्स को भी आलिया का यह क्यूट लिटिल ऑफिस लुक काफी पसंद आ रहा है.