हाई हील्स में अटकी एक्ट्रेस की साड़ी, कैमरे के सामने हुआ Oops मोमेंट, फिर...
आलिया की दोस्त का ग्लैमरस लुक
सिद्धार्थ-कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा.
पार्टी में आकांक्षा गोल्डन सीक्वेन साड़ी में कयामत ढा रही थीं. सेम कलर के स्टाइलिश ब्लाउज संग एक्ट्रेस ने साड़ी को कैरी किया.
स्मोकी आईमेकअप, लिपस्टिक, फ्लॉलेस मेकअप पर आकांक्षा ने हेयस्टाइल सिंपल रखा. वे मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स में दिखीं.
आकांक्षा का लुक किलर था, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक पर प्यार लुटा रहे हैं.
लेकिन सिद्धार्थ-कियारा की पार्टी से निकलते वक्त आकांक्षा के साथ ऐसा कुछ हो गया, जिसके बाद वे शर्मिंदा हो गईं.
Video Credit: Instant Bollywood
पार्टी से बाहर आते वक्त आंकाक्षा की साड़ी उनकी हाई हील्स में फंस गई. जिसकी वजह से उनकी साड़ी की प्लेट्स खुल गईं.
हील्स में फंसने की वजह से साड़ी खुली तो एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हो गईं. इस ऊप्स मोमेंट के बीच आकांक्षा ने किसी तरह गाड़ी में बैठकर मैनेज किया.
वो हंसते हुए खुद को ग्रेसफुली हैंडल कर रही थीं. आकांक्षा का ये ऊप्स मोमेंट सभी कैमरों में कैद हुआ. इंटरनेट पर ये क्लिप वायरल हो रही है.
पर अच्छी बात ये है कि आकांक्षा को यूजर्स ने सपोर्ट किया है. लोगों का कहना है ऐसे मोमेंट्स को कवर नहीं किया जाना चाहिए. दूसरे ने लिखा- ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है.