आलिया भट्ट मां बन गईं हैं. उन्होंने एक नन्ही सी एंजेल को जन्म दिया है.
आज दोपहर आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेर परिवार की फोटो पोस्ट कर दुनिया को ये जानकारी दी.
आलिया को बॉलीवुड से लगभग सभी सेलेब्स ने बधाई दी. हर कोई उनकी खुशी में झूमता नजर आया.
प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया का स्टाइल भी जबरदस्त था, और बहुत कुछ सीखने लायक था.
आलिया ने हर एक फैशनेबल ड्रेस के साथ बेबी बंप को छुपाया नहीं, बल्कि फ्लॉन्ट किया.
ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान आलिया ने शिमरी वन पीस ड्रेस के साथ ओवरसाज ब्लेजर कैरी किया था.
आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान लूज कट के एथनिक ड्रेसेज को लेकर भी ट्रेंड सेट किया.
ब्लैक पर गोल्डन वर्क वाले लूज शरारा सूट में आलिया गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं एक्ट्रेस का थाई कट मिडी ड्रेस में वेस्टर्न लुक भी धमाकेदार था.