रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. फैंस और परिवारवालों की तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही है.
इस खास मौके पर नीतू कपूर ने बेटे रणबीर और बहू आलिया को सालगिरह की बधाई दी है. उन्होंने के स्पेशल फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
नीतू ने कपल की शादी से एक फोटो शेयर किया है. इसमें रणबीर और आलिया साथ बैठे रस्म निभा रहे हैं. उनके पास पिता ऋषि कपूर की तस्वीर रखी है.
ऋषि कपूर का रिश्ता अपने बेटे रणबीर के साथ जैसा भी हो, लेकिन बहू आलिया भट्ट को वो बहुत पसंद करते थे. दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. लेकिन अफसोस उनकी शादी तक वो दुनिया को अलविदा कह गए.
ऐसे में कपल की शादी में ऋषि तस्वीरों में ही सही लेकिन मौजूद थे. नीतू ने शादी से फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे दोनों खूबसूरत लोगों को हैप्पी एनिवर्सरी.
अब नीतू कपूर ने विश किया है तो आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान कैसे दूर रहतीं. उन्होंने भी बेटी और दामाद के नाम पोस्ट लिखी है.
रणबीर और आलिया की शादी की फोटो शेयर करते हुए सोनी ने लिखा, 'आज ही के दिन पिछले साल मेरे प्यारों ने अच्छे और बुरे हर तरह के समय में साथ रहने की कसमें खाई थीं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी तुम दोनों को. दुआ करती हूं तुम्हारा आगे का सफर खूबसूरत होगा.'
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पहली वेडिंग एनिवर्सरी की ढेरों शुभकामनाएं!