आलिया भट्ट बनीं मां, नन्ही परी को दिया जन्म

6 Nov 2022

मुबारक हो! आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मम्मी-पापा बन गए हैं. 

PC: viralbhayani

बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है.

PC: viralbhayani

 नन्ही परी के आने से कपूर खानदान और भट्ट परिवार में जश्न का माहौल है.

PC: viralbhayani

लिटिल गर्ल से मिलने सोनी राजदान और नीतू कपूर भी अस्पताल पहुंच गई हैं.

PC: viralbhayani

आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म की खबर से फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. 

PC: viralbhayani

कपल को फैंस ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और लिटिल प्रिंसेस को खूब सारा प्यार. 

PC: viralbhayani

आलिया आज सुबह ही डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं और अब उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दे दिया है. 

PC: viralbhayani

बेटी के जन्म से रणबीर और आलिया दोनों ही बेहद खुश हैं. 

PC: viralbhayani