'वो थप्पड़ मार गया, तुम उसके सामने लेटकर गाने गा रहे', अली जफर पर भड़के पाकिस्तानी
ट्रोल हुए अली जफर
पाकिस्तानी सिंगर अली जफर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. वजह है उनका लेजेंडरी लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के सामने परफॉर्म करना.
हाल ही में जावेद अख्तर पाकिस्तान गए थे. यहां उनके सामने अली जफर ने अपनी पत्नी के लिए उनका लिखा रोमांटिक गाना परफॉर्म किया.
अपनी परफॉरमेंस का वीडियो शेयर करते हुए अली ने जावेद को लेजेंड बताया. वीडियो में वो एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा गाना गा रहे हैं.
जावेद अख्तर लाहौर के फैज फेस्टिवल में मुंबई हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा था. तभी से उनके पीछे आवाम पड़ गई है.
ऐसे में अली जफर को भी लपेटे में ले लिया गया. यूजर्स का कहना है कि जावेद पाकिस्तान को लताड़कर चले गए और यहां सिंगर उनके सामने गा रहे हैं.
यूजर्स का कहना ये भी है कि सिंगर को शर्म आनी चाहिए. उन्हें जावेद की कही बात पर भी रिएक्शन देना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा, 'चपेड़े मार कर गया है अगला आप के. इस बारे में कुछ कहना चाहेंगे?' दूसरे ने लिखा, जहनी गुलाम ही रहना हमारी इंडस्ट्री वाले.'
जावेद अख्तर ने अपने बयान में 26/11 को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था आतंकवादी अभी भी आपके देश में घूम रहे हैं.
इस बयान के बाद से पाकिस्तानी यूजर्स के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. जावेद को लेकर बातें बनाने के साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तानी इंडस्ट्री के सेलेब्स को भी बातें सुनाना शुरू कर दिया है.