'पसूरी' फेम सिंगर ने लड़के से रचाई गुपचुप शादी? हंगामे के बाद सामने आया सच

12 अगस्त 2023

Photos: Instagram

पाकिस्तानी म्यूजिक इंडस्ट्री  के चमकते सितारे अली सेठी की सुरीली आवाज ने कई फैंस को मदहोश किया है. अली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी, जिससे हंगामा मच गया था. 

अली सेठी ने की शादी?

सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि अली सेठी ने सलमान तूर नाम के एक शख्स से गुपचुप शादी रचा ली है. सलमान को पेशे से पेंटर बताया गया था.

फैंस के बीच अली की शादी की न्यूज ने हलचल जरूर मचा दी है. अब सिंगर ने शादी की खबर पर अपना रिएक्शन दे दिया है.

अली सेठी ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'मेरी शादी नहीं हुई है. मुझे नहीं पता कि ये अफवाह किसने फैलाई. लेकिन शायद उन लोगों को मेरे नए गाने की रिलीज को प्रमोट करने में मेरी मदद करें.'

शादी की खबर आने के बाद कई यूजर्स ने अली सेठी को सलमान तूर संग शादी के लिए ट्रोल किया था. लोगों का कहना है इस्लाम गे मैरिज की इजाजत नहीं देता है. ये पाकिस्तानी लॉ के खिलाफ है. 

अली सेठी को उनके सोलफुल म्यूजिक के लिए जाना जाता है. उनके फेमस गाने 'पसूरी' ने पाकिस्तानी जनता ही नहीं बल्कि भारत और विदेश में भी धमाल मचाया था.

39 साल के सिंगर अपने करियर के पीक पर हैं. उनके गाने यूथ के बीच काफी फेमस हैं. वो विदेशों में शोज भी करते हैं.

अली सेठी को बचपन में म्यूजिकल ट्रेनिंग मिली थी. 2012 में आई फिल्म The Reluctant Fundamentalist से अली ने अपना म्यूजिकल डेब्यू किया था. उनका गाना 'दिल जलाने की बात करते हो' फेमस हुआ था. 

अली सेठी कोक स्टूडियो पाकिस्तान के कई सीजन्स में दिखे हैं. उन्हें ट्रेडिशनल फोक और क्लासिकल म्यूजिक के लिए पहचाने जाते हैं.