38 के एक्टर ने की तीसरी शादी, नई दुल्हन का हाथ थामकर लौटा घर, गृह प्रवेश की दिखाई झलक

5 NOV 2023

Credit: Instagram

38 साल के मशहूर एक्टर अली मर्चेंट इस समय हैप्पी फेज में हैं. एक्टर ने अपनी लेडी लव अंदलीब जैदी संग तीसरी शादी कर ली है.

तीसरी शादी कर खुश हैं अली

अली लंबे समय में फेमस मॉडल अंदलीब जैदी को डेट कर रहे थे. लेकिन अब दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नाम दे दिया है.  

श्वेता तिवारी 

एक्टर की शादी का जश्न लखनऊ में हुआ. अब अपनी नई दुल्हन को लेकर वो मुंबई आ गए हैं.

श्वेता तिवारी 

एयरपोर्ट पर नए दूल्हा-दुल्हन को स्पॉट किया गया. दोनों हाथों में हाथ थामे एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे.

श्वेता तिवारी 

अली की नई दुल्हन अंदलीब लाल जोड़े में काफी खूबसूरत लगीं. गुलाब के फूलों से सजी गाड़ी में एक्टर अपनी पत्नी को घर लेकर गए. 

श्वेता तिवारी 

एक्टर ने शानदार तरीके से अपनी पत्नी का घर में वेलकम किया. अली ने अपनी नई दुल्हन के गृह प्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- तेहजीब के शहर लखनऊ से अपनी बेगम का सपनों के शहर वेलकम कर रहा हूं.

श्वेता तिवारी 

अली और उनकी नई दुल्हन की मुंबई में रॉकिंग एंट्री देखकर फैंस और सेलेब्स उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं फायर एंट्री. दूसरे ने लिखा- भाई का जलवा है. अन्य ने लिखा- हमेशा खुश रहो. 

श्वेता तिवारी 

 बता दें कि अंदलीब संग अली की ये तीसरी शादी है. उनका दो पत्नियों एक्ट्रेस सारा खान और अनम संग तलाक हो चुका है. 

श्वेता तिवारी