38 साल के मशहूर एक्टर अली मर्चेंट इस समय हैप्पी फेज में हैं. एक्टर ने अपनी लेडी लव अंदलीब जैदी संग तीसरी शादी कर ली है.
अली लंबे समय में फेमस मॉडल अंदलीब जैदी को डेट कर रहे थे. लेकिन अब दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नाम दे दिया है.
एक्टर की शादी का जश्न लखनऊ में हुआ. अब अपनी नई दुल्हन को लेकर वो मुंबई आ गए हैं.
एयरपोर्ट पर नए दूल्हा-दुल्हन को स्पॉट किया गया. दोनों हाथों में हाथ थामे एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे.
अली की नई दुल्हन अंदलीब लाल जोड़े में काफी खूबसूरत लगीं. गुलाब के फूलों से सजी गाड़ी में एक्टर अपनी पत्नी को घर लेकर गए.
एक्टर ने शानदार तरीके से अपनी पत्नी का घर में वेलकम किया. अली ने अपनी नई दुल्हन के गृह प्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- तेहजीब के शहर लखनऊ से अपनी बेगम का सपनों के शहर वेलकम कर रहा हूं.
अली और उनकी नई दुल्हन की मुंबई में रॉकिंग एंट्री देखकर फैंस और सेलेब्स उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं फायर एंट्री. दूसरे ने लिखा- भाई का जलवा है. अन्य ने लिखा- हमेशा खुश रहो.
बता दें कि अंदलीब संग अली की ये तीसरी शादी है. उनका दो पत्नियों एक्ट्रेस सारा खान और अनम संग तलाक हो चुका है.