बिन बताए एक्टर से शूट कराया इंटीमेट सीन, कहा गया 'तू तो लड़का है कर लेगा'

16 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अली फजल अपनी अपकमिंग स्पाई ड्रामा फिल्म 'खुफिया' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज से पहले उन्होंने इंटीमेट सीन को लेकर एक पुराना किस्सा शेयर किया है. 

एक्टर ने सुनाया सेट का किस्सा 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- इंडस्ट्री में लड़कों को लेकर कई तरह की धारणा बनी हुई है. मैंने इसे फेज भी किया है. मुझे याद है कि एक बार एक लड़के और लड़की के बीच इंटीमेट शूट होना था. 

'वो लड़का मैं ही था. पर ये सीन स्क्रिप्ट में मेंशन नहीं था. ना ही मुझे इसके बारे में बताया गया था. मैं सेट पर आया. सभी को पहले से ही इसकी जानकारी दे दी गई. मैं वहां खड़ा था.'

'मैंने कहा मैं इसमें सहज नहीं हूं. शायद किसी को भी वहां एक लड़के से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने ऐसा मान लिया था कि मैं मना नहीं करूंगा.' 

अली फजल कहते हैं कि पहली बार 'मैं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा था. हर कोई मेरी ओर देख रहा था. मुझसे कहा गया कि तू तो लड़का है यार, कर लेगा. इसको समस्या हो रही है?'

आगे उन्होंने कहा कि 'मुझे उस दिन एहसास हुआ कि जब किसी महिला के साथ ऐसा होता होगा, तो उस पर क्या बीतती होगी.'

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अली को मिर्जापुर, फुकरे, और सोनाली केबल जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है. 

वहीं अब फैंस को उनकी फिल्म खुफिया का इंतजार है, जो 5 अक्टूबर को  Netflix पर रिलीज हो रही है. फिल्म में अली, तब्बू और वामिका गब्बी मुख्य किरदार में हैं.