बॉलीवुड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा ने 2022 में शादी रचाई थी. पहली वेडिंग एनिवर्सरी के कुछ दिनों बाद कपल ने फैंस के साथ बड़ी गुडन्यूज शेयर की है.
Credit: Instagram
दोनों अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने वाले हैं. इसे लेकर काफी समय से कयास थे, जो अब सच साबित हुआ है. डॉक्यूमेंट्री का नाम है RiAlity (रिअलीटी).
इस मचअवेटेड डॉक्यूमेंट्री की पहली झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर की है. उनकी शादी के फंक्शंस दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में हुए थे.
वेडिंग डॉक्यूमेंट्री को राहुल सिंह दत्ता ने डायरेक्ट किया है. वीडियो में कपल के कैंडिड मोमेंट्स को कैप्चर किया गया है. चाहे वो दोनों का एक-दूसरे पर प्यार लुटाना हो या इमोशनल होना, हर मोमेंट दिल जीतता है.
इसमें दिखाया गया है किन चुनौतियों को फेस कर उनकी ड्रीम वेडिंग का सपना पूरा हुआ. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को होने वाले स्ट्रेस-एक्साइटमेंट, फैमिली में चहल-पहल के मोमेंट्स दिखाए गए हैं.
एक सीक्वेंस में ऋचा को इमोशल होते हुए भी देखा गया. कपल की शादी के कैंडिड फोटोशूट को कैप्चर किया गया है. जल्द फैंस को जश्न की पूरी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी.
चर्चा है RiAlity डॉक्यूमेंट्री इस साल के अंत में या अगले साल रिलीज हो सकती है. फैंस कपल की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री की रिलीज के इंतजार में हैं.
अली-ऋचा 2020 से लीगली मैरिड थे. 4 अक्टूबर 2022 को उन्होंने लैविश वेडिंग की. कपल ने रिसेप्शन पार्टी भी रखी. जहां बी-टाउन सितारों ने शिरकत की.
2012 में फिल्म फुकरे के सेट पर उनकी दोस्ती हुई थी. कुछ साल कोर्टशिप पीरियड में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.