31 May 2024
Credit: Instagram
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में 6 साल बाद सुनील ग्रोवर की वापसी हुई. तो क्या अली असगर का भी ऐसा कोई प्लान है?
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के शुरुआती सालों में अली इससे जुड़े थे. दादी के रोल में अली को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला.
साल 2017 के बाद से अली कॉमेडी शो में नजर नहीं आए हैं. फैंस अक्सर उन्हें कपिल के शो में लौटने के मैसेज करते हैं.
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अली ने बताया क्या वो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का हिस्सा बनेंगे?
एक्टर ने कहा- ये तो ऑडियंस का प्यार है अभी भी वो मुझे शो में लौटने को कहते हैं. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं लोगों को मेरा काम पसंद आया.
मैं कपिल का भी शुक्रगुजार हूं कि मैं ऐसे एक शो का हिस्सा रहा. अभी मैं शो में नहीं हूं तब भी इतना प्यार मिलता है.
भविष्य में ये शो फिर करने का पता नहीं लेकिन अभी मैं अपने नए चैट शो 'चड्डी बड्डी' में बिजी हूं. मेरा बड्डी (बख्तियार) मुझे नहीं छोड़ता.
अली ने बताया फिलहाल उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नहीं देखा है क्योंकि वो बहुत ज्यादा ट्रैवलिंग में बिजी हैं.
उन्होंने कहा- मैं कुछ फिल्मों में भी काम कर रहा हूं. जो गांव में शूट हुई, वहां नेटवर्क नहीं था. मुझे उम्मीद है कपिल का शो अच्छा ही होगा, टीम भी इतनी अच्छी है.
एक्टर से पूछा गया क्या वो अपने नए टॉक शो में कपिल शर्मा शो के अपने दोस्तों को बुलाएंगे? जवाब में अली ने कहा- वो अपने दोस्तों को बुला सकते हैं.