28 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिकिनी में फ्लॉन्ट किए कर्व्स, पिज्जा खाने के बाद भी इतनी फिट हैं अलाया
अलाया की बिकिनी बॉडी
फ्रेडी स्टार अलाया ने अपनी लेटेस्ट फोटोज से तहलका मचा दिया है.
फोटो में अलाया एफ बोहो स्टाइल बिकिनी पहने कहर बरपाती हुईं नजर आ रही हैं.
अलाया ने ब्लैक कलर की बोहो बिकिनी में अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट की, साथ ही एक श्रग कैरी किया.
अलाया का अंदाज इतना जबरदस्त है कि हर कोई उनकी अदाओं पर फिदा हुआ जा रहा है.
अलाया ने इन फोटोज को पोस्ट कर कैप्शन दिया- इससे पहले कि पिज्जा डिलीवर हो, पेट दिखने वाली सभी फोटोज ले ली है.
Heading 3
अक्सर अपनी कातिलाना तस्वीरों के जरिए अलाया एफ महफिल लूट लेती हैं. यूजर्स ने उनकी फिटनेस और सेन्शुअल अंदाज की जमकर तारीफ की.
क्योंकि अलाया ने कहा कि वो पिज्जा मंगवाने वाली हैं. यूजर्स वे कहा ऐसा खाकर भी इतनी फिट कैसे रह लेती हो.
अलाया की तारीफ कर यूजर ने कहा आप तो पिज्जा खाकर भी ऐसी ही लगती हो, पहले क्लिक करवाओ या बाद में.
अलाया की बिकिनी बॉडी के फैंस हमेशा ही कायल रहते हैं. आपको भी लगी ना एकदम किलर!
ये भी देखें
टॉक्सिक था एक्ट्रेस का एक्स बॉयफ्रेंड, मर्दों संग काम करने से थी दिक्कत, बोलीं- उसे...
'धोखा दिया तो...', जब पतियों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोली थीं सुनीता, महिलाओं को दी थी सलाह
सुनीता आहूजा से गोविंदा का हो रहा तलाक? अफवाहों के बीच बेटी ने शेयर की पोस्ट, हुई वायरल
करियर के लिए छोड़ा पति, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने देखे बुरे दिन, बोली- गलती हुई