एक्ट्रेस के पेट पर जिम ट्रेनर ने मारे पंच, यूजर्स ने पूछा- अब ऐसे कम होगा वजन?

21 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 साल की एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला एक प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस होने के साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं.

ऐसा वर्कआउट देखा है?

अलाया की टोंड बॉडी और एब्स पर फैंस फिदा रहते हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वर्कआउट वीडियो शेयर करके फैंस को मोटिवेट करती हैं. 

लेकिन अलाया ने अब अपने वर्कआउट सेशन का जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर ही लोगों का सिर चकरा गया है. 

वीडियो में अलाया दीवार से चिपकी खड़ी हैं. उन्होंने अपने दोनों हाथ सिर पर पीछे की तरफ रखे हुए हैं. 

इस दौरान एक शख्स पंचिंग ग्लव्ज पहनकर अलाया के पेट पर फुल फोर्स से मुक्के मार रहा है.

अलाया के एक्सप्रेशन्स देखकर लग रहा है कि उन्हें तकलीफ हो रही है, लेकिन वो कुछ देर तक बर्दाश्त करती हैं और फिर कहती हैं- ओके...ओके...बस. 

एक्ट्रेस का वीडियो देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बिल्कुल सेफ नहीं है.

कुछ लोग हैरानी से पूछ रहे हैं- ये कैसी एक्सरसाइज है. कुछ लोग अलाया को पंच मारने वाले शख्स पर भी गुस्सा निकाल रहे हैं. 

अलाया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2020 में जवानी जानेमन के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. एक्ट्रेस फ्रेडी, ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में काम कर चुकी हैं.