बिकिनी में नजर आईं सैफ की ऑनस्क्रीन बेटी

By: Meenakshi Tyagi Pic Credit: alayaf Instagram 03 October 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इस वक्त मालदीव में वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं. 

अलाया ने इस छुट्टी के कुछ पल फैन्स संग साझा किए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. 

इन फोटोज में वह एनीमल प्रिंट से लेकर व्हाइट कलर की बिकिनीज में नजर आ रही हैं. तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. 

तस्वीरों में वह अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. एक तस्वीर में वह पूल से बाहर आती नजर आ रही हैं. 

अलाया ने लिखा, "अगर आप फोटोज़ देखकर नहीं बता सकते तो मैं आपको बता दूं कि मैं यहां आकर बहुत खुश हूं."

अलाया सैफ अली खान संग डेब्यू कर चुकी हैं. यह 'जवानी जानेमन' में उनकी बेटी की भूमिका में नजर आई थीं. 

हाल ही में अलाया ने कार्तिक आर्यन संग फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग पूरी की है. वह एकता कपूर की फिल्म 'यू टर्न' में भी हैं. 

अलाया की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो खबरें हैं कि वह बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे को डेट कर रही हैं. 

अलाया पूजा बेदी और उनके एक्स हस्बैंड फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं. एक्टर कबीर बेदी अलाया के नाना हैं. 

अलाया को एक्टिंग के साथ डांसिंग का भी शौक है. उन्होंने डांस के कुछ वीडियोज भी शेयर किए  हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...