6 MAR 2024
Credit: Instagram
पांडे फैमिली में सालों बाद किलकारी गूंजने वाली है. अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे मां बनने वाली हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने ये गुडन्यूज शेयर की थी.
अब अलाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग पोस्ट किया है, जहां उन्होंने दिखाया कि फैमिली इस खबर पर कितनी खुश है. वीडियो में परिवार को भावुक होते देखा जा सकता है.
अलाना ने सबसे पहले ये गुडन्यूज अपनी मां और नानी को दी. साथ ही सोनोग्राफी रिपोर्ट भी दिखाई. ये देख वो रो पड़े. मां की आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे.
इसके बाद अलाना ने अपनी सास को बताया, वो भी एक्साइटमेंट में रोती दिखाई दीं. फिर ससुर को सरप्राइज किया गया. हर किसी ने कपल को कॉन्ग्रेचुलेट किया.
अलाना ने इस गुडन्यूज को भाई अहान और कजिन अनन्या पांडे को भी वीडियो कॉल कर बताया. अहान ने जहां बच्चे का नाम खुद के नाम पर रखने की बात कही.
वहीं अनन्या ने पहले ही गेस कर लिया कि अलाना प्रेग्नेंट हैं. कजिन ने कहा कि तुम बेबी की आंटी हो अब. इसपर एक्ट्रेस ने कहा मैं आंटी नहीं मासी बनने वाली हूं.
अलाना और आइवर ने एक-एक कर अपने सभी करीबियों को ये खुशखबरी सुनाई. अलाना ने अपने दोस्तों से जल्दी शादी करके उनके बच्चे के लिए कजिन्स लाने की रिक्वेस्ट भी की.
पांडे फैमिली में कई सालों बाद एक बेबी आने वाला है, ये देख हर कोई एक्साइटेड नजर आया. इस गुडन्यूज को सुन हर किसी की आंखें नम दिखाई दी.
अलाना और आइवर की शादी पिछले साल हुई थी. इसमें बॉलीवुड के बिग सेलेब्स शामिल हुए थे. सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे.
कुछ दिन पहले ही आलाना ने एक नेचर थीम मैटरनिटी फोटोशूट कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अलाना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.