16 मार्च 2023 17 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बहन की शादी में सात समंदर गाने पर अनन्या पांडे का डांस, शाहरुख खान ने बजाई तालियां

अलाना की शादी में शाहरुख खान

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे और आइवर की शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. रॉयल अंदाज में हुई इस शादी में रॉयल मेहमान पहुंचे थे.

इस शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें आइवर को दूल्हा और अलाना को दुल्हन बने देखा जा सकता है.

अब इंटरनेट पर एक और वीडियो छा गया है, जिसमें अलाना के भाई अहान को शाहरुख खान के गाने 'आई एम द बेस्ट' पर डांस करते देखा जा सकता है.

अहान की इस एनर्जी भारी परफॉरमेंस को कोई और नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान मेहमानों की भीड़ में खड़े देख रहे हैं. किंग खान को काफी खुश देखा जा सकता है.

इस आलीशान शादी में शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटे अर्यान खान भी पहुंचे थे. उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी शादी में मौजूद थीं.

पांडे परिवार अलाना की शादी में खूब एन्जॉय करता नजर आया. बेबी ब्लू कलर की खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी पहने अनन्या को देखा गया था.

अनन्या ने भी इस शादी में जबरदस्त डांस किया. अनन्या अपने कजिन अहान के साथ 'सात समंदर पार' गाने पर नाची थीं.

अलाना और आइवर की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है.

इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के बाद अनन्या ही छाई हुई थीं. शाहरुख खान और गौरी ने आकर इसमें चार चांद लगा दिए.