1 July 2025
Credit: @Alanna Panday
अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे का बेटा रिवर 1 साल का हो चुका है. फैमिली ने नन्हे राजकुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
अलाना ने इंस्टा पर बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें रिवर के क्यूट अंदाज पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
बर्थडे बॉय रिवर संग कपल के अलावा फैमिली से सभी मेंबर्स ने फोटो क्लिक कराई. घर के एक कोने को सैकड़ों व्हाइट बॉल से डेकोरेट किया गया है.
अलाना समेत परिवार के सभी लोगों ने रिवर पर प्यार लुटाया है. मौसी अनन्या पांडे ने भी नन्हे राजकुमार संग तस्वीरें क्लिक कराईं.
रिवर पर उनकी नानी ने भी प्यार लुटाया. अलाना ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने रिवर की 1 साल तक की सारी यादों को संजोया है.
हर फ्रेम में रिवर क्यूट बेबी नजर आया है. बर्थडे बॉय ने केक भी काटा. बेटे संग मेमोरेबल मोमेंट्स को देख अलाना इमोशनल होती दिखीं.
अलाना ने वीडियो शेयर कर इस 1 साल को अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन बताया है. नानी ने कमेंट कर लिखा कि वो इन यादों को देख खुशी से रोनी लगी हैं.
बेटे के बर्थडे को खास बनाने में अलाना और उनके पति ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कपल ने बेटे के पहले बर्थडे की थीम nautical (नौकायन) रखी.
अलाना की बात करें तो वो चंकी पांडे के भाई चिक्की की बेटी हैं. अलाना ने 2023 में अमेरिकन फिल्ममेकर Ivor McCray संग शादी की. 2014 में उनका बेटा हुआ.