12 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शादी से पहले विदेशी मंगेतर संग हुईं रोमांटिक, बहन के ब्राइडल ब्रंच में झूमती दिखीं अनन्या

अलाना करने जा रहीं शादी

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

फिरंग मंगेतर संग रोमांटिक होते हुए कि इन्होंने कई फोटोज शेयर की हैं. 

दरअसल, ये सभी फोटोज ब्राइडल ब्रंच की हैं, जिसमें पांडे परिवार के सभी बच्चे शामिल हुए थे. 

अनन्या पांडे भी व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहने स्पॉट हुई थीं. 

अब जो अलाना पांडे ने इस ब्रंच की फोटोज शेयर की हैं, उनमें अनन्या थिरकती दिख रही हैं. 

बता दें कि अलाना पांडे विदेश में रहती हैं. पर शादी वह इंडिया में करने जा रही हैं. 

27 साल की अलाना लव मैरिज कर रही हैं. बीते साल इन्होंने फिरंग बॉयफ्रेंड संग सगाई की थी. 

पांडे परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. हर कोई अलाना की शादी की तैयारियों में लगा हुआ है. 

अनन्या तो सबसे ज्यादा अपनी कजिन की शादी के लिए खुश और एक्साइटेड हैं.