अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की शादी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर दिन शादी से नया वीडियो सामने आ रहा है.
अब शादी की कुछ नई तस्वीरों में अलाना पति आइवर को Kiss करती दिख रही हैं. इसके अलावा नए वीडियो में उन्हें शाहरुख खान को गले लगाते देखा जा सकता है.
वीडियो में इमोशनल अलाना शाहरुख को गले लगाकर शादी में आने के लिए शुक्रिया कहती हैं. वहीं आइवर भी किंग खान से गले मिलते हैं. शाहरुख के फैन पेज ने ये वीडियो शेयर किया है.
अलाना पांडे ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें वो पति आइवर को गले लगाते और लिपलॉक करती दिखीं.
शादी कर अलाना और आइवर की खुशी देखने लायक है. उनके परिवार ने भी इस शादी में खूब मस्ती की थी. अनन्या पांडे और अहान ने जमकर डांस भी किया था.
इतना ही नहीं दूल्हे आइवर ने RRR के गाने नाटू नाटू पर जोरदार परफॉरमेंस दी थी. मेहमानों के बीच आइवर जमकर थिरके.
अलाना पांडे और आइवर की शादी में शाहरुख खान के साथ गौरी खान और आर्यन खान पहुंचे थे. वहीं संगीत में सुहाना खान ने शिरकत की थी.
अलाना पांडे, अनन्या के चाचा की बेटी हैं. उनके पति आइवर यूएस बेस्ड डायरेक्टर हैं. शादी एक बाद अलाना विदेश में आलीशान जिंदगी जिएंगी.
बहन की शादी में अनन्या पांडे का जलवा भी अलग ही था. उन्होंने शादी में जमकर डांस किया. साथ ही अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस को फैशन गोल्स भी दिए.