अलाना सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती हैं.
अलाना की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. वह इंस्टा पर बॉयफ्रेंड मैकक्रे संग तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
अलाना की अब सगाई हो गई है. अलाना ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
अलाना पांडे के बॉयफ्रेंड आइवर ने उन्हें बेहद रोमांटिक तरीके से शादी के लिए प्रपोज किया है.
अलाना ने लंबा चौड़ा इंस्टा पोस्ट लिखा है. साथ ही आइवर को किस करते हुए फोटो भी शेयर किया.
अलाना ने लिखा- आज से 2 साल पहले, मैं हैलोवीन पार्टी में इस शानदार शख्स से मिली थी.
अलाना ने बताया कि एक दूसरे को जानने के 3 महीने बाद दोनों ने साथ रहना शुरू किया था.
अलाना ने यह भी लिखा, ''घर की याद आने पर मेरे लिए भारतीय खाना बनाने के लिए शुक्रिया.''
अलाना की पोस्ट वायरल हो गई. फैंस ने उन्हें बधाई दी.अलाना ने ड्रोन से कैप्चर एक वीडियो भी शेयर किया.
तस्वीरों-वीडियो में दिखता है कि समंदर किनारे रेत पर दिल बनाया गया है. साथ ही उस पर 'मैरी मी' लिखा है.
अलाना ने बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. एक फोटो में वह अपने बॉयफ्रेंड को हग किए खड़ी नजर आती हैं.
अलाना के पेरेंट्स चिक्की पांडे और डायना पांडे हैं. अलाना के वीडियो पर उनकी मां का भी रिएक्शन आया है.
अलाना की मां डायना पांडे ने कमेंट में लिखा- भगवान दोनों को खुश रखे. आइवर का फैमिली में स्वागत है.
बता दें कि अलाना और उनके मंगेतर आइवर कुछ वक्त से लॉस एंजिल्स में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
अलाना पांडे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के कारण चर्चा में रहती हैं.
अलाना अनन्या की तरह बड़े पर्दे पर कभी नजर नहीं आईं लेकिन फिर भी वह इंटरनेट पर छाई रहती हैं.