रॉकी और रानी: 1 मिनट में दिखीं आलिया की दर्जनों साड़ियां, करण जौहर फिर ला रहे ट्रेंड

20 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मचअवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर रिलीज हो गया है. इसमें एंटरटेनमेंट का हर डोज है.

आलिया के लुक को मिली तारीफ

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी दमदार लगी है. दोनों के बीच रोमांस का सीन हो या तकरार, उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है.

टीजर में एक बात और खास है जिसकी इंटरनेट पर चर्चा है. वो है आलिया भट्ट का एथनिक लुक. पूरे टीजर में वो श‍िफॉन की एक से बढ़कर एक साड़ियों में दिखी हैं.

उनकी इन शिफॉन साड़ियों ने आते ही बज क्रिएट कर दिया है. 1 मिनट 19 सेकंड के टीजर में आलिया ने दर्जनों शिफॉन साड़ियां पहनी हैं.

अगर आपको कुछ दिनों बाद मार्केट में शिफॉन साड़ियों की भरमार दिखे, तो बस ये समझिए कि आलिया के लुक ने सनसनी मचा दी है.

आने वाले दिनों में आपको वेडिंग फेस्टिविटीज में लड़कियां आलिया की पहनी हुईं साड़ियों के रेप्लिका कलेक्शन में दिख सकती हैं.

फिल्में फैशन और लुक्स के मामले में हमेशा से ट्रेंड सेट करती रही हैं. करण जौहर अपनी इस मूवी के साथ शिफॉन साड़ियों का ट्रेंड वापस लाने की कोशिश करते दिखे.

आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण जौहर 7 साल बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे हैं. तो धर्मा फैक्टर दिखाना तो बनता है बॉस.

ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फैमिली ड्रामा मूवी में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे.