बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक कई स्टार्स हैं जो 50 और 60 की उम्र में बाद पिता बने हैं. उनके घर नन्हें मेहमान आने की खबर शॉकिंग तो थी लेकिन खुशियों भरी भी थी.
50 की उम्र पार पर बने पिता
आज हम ऐसे ही एक्टर्स की बात कर रहे हैं. सबसे पहले बात राजेश खट्टर की. उन्होंने 52 साल की उम्र में अपने बेटे युवान का स्वागत किया था. बहुत मुश्किलों के बाद उनकी वाइफ वंदना सजनानी प्रेग्नेंट हो पाई थीं.
'सिंघम' के जयकांत शिखरे उर्फ एक्टर प्रकाश राज ने अपने बेटे का स्वागत दुनिया में 50 की उम्र में किया था. ये दूसरी पत्नी पोनी वर्मा से उनका पहला बच्चा है.
52 साल की उम्र में संजय दत्त जुड़वां बच्चों इकरा और शहरान के पिता बने थे. 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की थी और 2010 में उनके घर बच्चों का आगमन हुआ.
हॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक जॉर्ज क्लूनी 56 साल की उम्र में पिता बने थे. जॉर्ज ने अपनी पत्नी अमाल संग 52 की उम्र में शादी की थी. दोनों की उम्र में 17 साल का फर्क है.
लेजेंडरी एक्टर Al Pacino 83 साल की उम्र में पिता बनने जा रहे हैं. उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड Noor Alfallah प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही वो नए मेहमान का स्वागत करेंगे.
मिस्टर बीन के रोल को निभाकर फेमस हुए एक्टर Rowan Atkinson ने 2017 में अपनी बेटी का स्वागत किया था. तब उनकी उम्र 62 साल थी.
अप्रैल में लेजेंडरी एक्टर रॉबर्ट डी नीरो ने ऐलान किया था कि वो पिता बन गए हैं. 79 साल के एक्टर के घर बेटी का जन्म हुआ है. ये खबर जानकर फैंस को झटका लगा था.
रोलिंग स्टोन बैंड के सिंगर मिक जैगर ने अपने आठवें बच्चे के पिता 73 साल की उम्र में बने थे. 29 साल की गर्लफ्रेंड Melanie Hamrick संग मिलकर उन्होंने 2016 में बच्चे का स्वागत किया था.
एक्टर माइकल डगलस 58 की उम्र में बेटे के पिता बने थे. पत्नी कैथरीन जेटा-जोन्स और माइकल की उम्र के बीच 25 साल का फासला है. उनकी एक बेटी भी है.