54 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ एक्टर का ब्रेकअप, तीन महीने पहले बने थे पिता

9 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Al Pacino का ब्रेकअप हो गया है. 83 साल के एक्टर 29 साल Noor Alfallah को डेट कर रहे थे.

83 साल के एक्टर का ब्रेकअप

तीन महीने पहले ही Noor Alfallah ने कपल के बेटे को जन्म दिया था. कपल ने अपने बेटे का नाम Roman Pacino रखा था.

अब Al Pacino से ब्रेकअप के बाद नूर ने बेटे की फुल कस्टडी के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी है. हालांकि वो चाहती हैं कि एक्टर को भी अपने बेटे से मिलने का हक मिले.

इससे पहले नूर अपने बेटे की कस्टडी Al Pacino के साथ शेयर करने को तैयार थीं. वो चाहती थीं कि बच्चे की पढ़ाई, इलाज, परवरिश और धर्म संग अन्य मामलों में दोनों मिलकर फैसला लें.

बताया जा रहा है कि अपनी कस्टडी की अर्जी में नूर ने एक और दस्तावेज लगाया है, जिसका टाइटल पितृत्व की स्वैच्छिक घोषणा है. इसे कपल ने बेटे के जन्म के छह दिन बाद साइन किया था.

Al Pacino और नूर का रिश्ता अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था. इस साल जून में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. इसी के साथ Pacino पिता बनने वाले हॉलीवुड के सबसे बूढ़े स्टार बने.

पेज सिक्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि 83 साल के Al Pacino और 29 साल की नूर अलफलाह कोविड टाइम से सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 

लेकिन अप्रैल 2022 में जब दोनों को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, तब दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आग की तरह फैल गई थीं.

नूर की प्रेग्नेंसी से एक्टर काफी नाराज थे. उन्होंने गर्लफ्रेंड से बच्चे का पैटर्निटी टेस्ट करवाने की मांग की थी. Al को भरोसा नहीं था कि नूर उन्हीं के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं.

नूर अलफलाह के बारे में बताया जाता है कि वो एक अमीर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वो भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करती हैं.