हॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर Al Pacino अपने चौथे बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. 83 साल की उम्र में पिता बनने को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं.
83 की उम्र में पिता बनेंगे पचीनो
खबर आई थी कि पचीनो अपनी 29 साल की गर्लफ्रेंड Noor Alfallah संग बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. नूर अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं.
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर को जब नूर की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने बच्चे का पैटर्निटी टेस्ट कराने की मांग की थी.
एक खबर के मुताबिक, Al Pacino और Noor Alfallah की मुलाकात कोविड पैनडेमिक के दौरान हुई थी. एक्टर की 22 साल की बेटी ओलिविया संग नूर की दोस्ती हुई.
कहा जाता है कि ओलिविया जहां जातीं नूर उनके पीछे रहती थीं. सूत्र ने दोनों के ब्रेकअप को लेकर कि पचीनो को लगता था उनका और नूर का रिश्ता काफी पहले खत्म हो गया था.
खबर में ये भी कहा गया है कि नूर ने प्रेग्नेंट होने के 11 हफ्ते यानी लगभग तीन महीने बाद अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पचीनो को बताया था.
सूत्र ने बताया, 'नूर जानती थीं कि Al Pacino बच्चे नहीं चाहते हैं. उनका कोई रिश्ता नहीं बचा है. ये काफी खराब सिचुएशन है. महीनों से वकील इसपर काम कर रहे हैं.'
खबर में ये भी बताया गया है कि Al Pacino को जब नूर की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उन्हें बड़ा झटका लगा था. उन्होंने होने वाले बच्चे के पैटर्निटी टेस्ट की मांग रख दी थी.
सूत्र ने ये भी दावा किया कि नूर ने पचीनो से कहा था कि उन्हें थायरॉयड की दिक्कत है जिसकी वजह से उन्हें बच्चे नहीं हो सकते.
रिपोर्ट के अनुसार, Al Pacino के बच्चे नूर की प्रेग्नेंसी की खबर से काफी अप्सेट हैं. पचीनो और नूर की उम्र में 54 साल का फासला है.
पचीनो से पहले नूर का नाम फेमस बैंड रोलिंग स्टोन के 79 साल के सिंगर मिक जैगर संग जुड़ चुका है.