21 साल के स्ट्रगल के बाद मिला ऋतिक संग काम करने का मौका, आजतक नहीं मिला लीड रोल

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय ओबेरॉय जल्द ही ऋतिक रोशन संग 'फाइटर' में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

अक्षय का रहा स्ट्रगल

पर यहां तक पहुंच पाना एक्टर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. 

अक्षय ने ऋतिक संग स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरे 21 साल का इंतजार किया. दरअसल, एक्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.

फिल्म 'अमेरिकन चाय' में इन्होंने नील का रोल किया था जो साल 2002 में रिलीज हुई थी. 

इसके आठ साल बाद अक्षय 'इसी लाइफ में' फिल्म में नजर आए. इन 8 सालों में एक्टर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे.

1 जनवरी 1985 को यूएस में जन्मे अक्षय ने पृथ्वी थिएटर में प्ले करके काम सीखा. ट्रेनिंग स्कूल भी ज्वॉइन किया, जिससे वह एक्टिंग में अपना करियर बना सकें.

इसके बाद सूरज बड़जात्या की फिल्म से इन्होंने डेब्यू किया, पर फिल्म फ्लॉप हो गई. लेकिन अक्षय ने कभी हार नहीं मानी.

धीरे-धीरे करियर में सीढ़ियां चढ़कर अपनी दर्शकों के बीच पहचान बनाई, फिर वह एक विलेन के तौर पर ही क्यों न हो.

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' से इन्हें कुछ पहचान मिली. पर अक्षय कभी किसी फिल्म के हीरो नहीं बने.

'फाइटर' में अक्षय वायुसेना पायलट की भूमिका अदा करते नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म में ऋतिक को लुक्स में टक्कर देते नजर आने वाले हैं.

3 महीनों में अक्षय ने 10 किलो वजन कम किया है और 6 पैक एब्स बनाए हैं. इनका ट्रांसफॉर्मेशन काफी जबरदस्त दिख रहा है.