फोटोज- इंस्टाग्राम
अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म 'सौगंध' में लीड एक्ट्रेस रहीं शांति प्रिया ने एक्टर को लेकर शॉकिंग बात शेयर की है.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि अक्षय ने उनकी मदद करने के बजाए उनके लुक्स का मजाक बनाया. उन्होंने कहा- मैं अक्षय कुमार से 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' के सेट पर मिली थी.
'उस दौरान सेट पर सोनाक्षी सिन्हा भी थीं. मैंने अक्षय से कहा कि मैं फिल्मों में कमबैक की तैयारी कर रही हूं. पर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं खूबसूरत हूं, लेकिन मूवी में हीरोइन नहीं बन सकती.'
'उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि इंडस्ट्री में शादी के बाद महिलाओं को पहले जैसा ट्रीटमैंट नहीं मिलता है. इस मीटिंग के बाद अक्षय ने मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया.'
Snapinsta.app_video_10000000_6470117373065854_5644362983622962004_n
Snapinsta.app_video_10000000_6470117373065854_5644362983622962004_n
शांति प्रिया का कहना है कि जब वो फिल्मों में आना चाहती थीं, तो उन्होंने अक्षय को काफी मैसेज किए, लेकिन उनका जवाब नहीं आया.
एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपनी मां से इस बात का जिक्र भी किया. पर मां ने उनसे कहा कि वो अब अक्षय कुमार को कॉल या मैसेज ना करें.
शांति प्रिया ने कहा कि इस इंसीडेंट ने उन्हें बता दिया कि इंडस्ट्री में कोई किसी का नहीं होता है. जब अक्षय डेब्यू कर रहे थे, तो वो उनकी फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनने को राजी हो गईं.
पर जब उन्हें मदद की जरूरत थी, तो उन्हें खिलाड़ी कुमार का साथ नहीं मिला. वर्कफ्रंट की बात करें, तो शांति लंब समय बाद सुनील शेट्टी संग वेब शो धारावी बैंक में नजर आई थीं.
शांति प्रिया ने तो अपनी बात कह दी, लेकिन अब तक इस पर अक्षय कुमार का कोई रिक्शन सामने नहीं आया है.