Akshay Kumar

'शादी के बाद नहीं मिलता काम' अक्षय ने ये कहकर किया किनारा, एक्ट्रेस का दावा

AT SVG latest 1

फोटोज- इंस्टाग्राम

 14 July 2023

Snapinsta.app 338595199 6029508353837179 3951357432487667879 n 1080

अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म 'सौगंध' में लीड एक्ट्रेस रहीं शांति प्रिया ने एक्टर को लेकर शॉकिंग बात शेयर की है. 

 अक्षय ने नहीं की एक्ट्रेस की मदद 

Snapinsta.app 356986983 18366434536021941 8198765894054207337 n 1080

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि अक्षय ने उनकी मदद करने के बजाए उनके लुक्स का मजाक बनाया. उन्होंने कहा- मैं अक्षय कुमार से 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' के सेट पर मिली थी. 

Snapinsta.app 348592523 928428911713920 4657575946675760259 n 1080

'उस दौरान सेट पर सोनाक्षी सिन्हा भी थीं. मैंने अक्षय से कहा कि मैं फिल्मों में कमबैक की तैयारी कर रही हूं. पर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं खूबसूरत हूं,  लेकिन मूवी में हीरोइन नहीं बन सकती.'

'उन्होंने मुझसे ये भी कहा कि इंडस्ट्री में शादी के बाद महिलाओं को पहले जैसा ट्रीटमैंट नहीं मिलता है. इस मीटिंग के बाद अक्षय ने मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया.'

Snapinsta.app_video_10000000_6470117373065854_5644362983622962004_n

Snapinsta.app_video_10000000_6470117373065854_5644362983622962004_n

Snapinsta.app 348434192 1287223245235973 9182640703272226408 n 1080

शांति प्रिया का कहना है कि जब वो फिल्मों में आना चाहती थीं, तो उन्होंने अक्षय को काफी मैसेज किए, लेकिन उनका जवाब नहीं आया.

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपनी मां से इस बात का जिक्र भी किया. पर मां ने उनसे कहा कि वो अब अक्षय कुमार को कॉल या मैसेज ना करें.

शांति प्रिया ने कहा कि इस इंसीडेंट ने उन्हें बता दिया कि इंडस्ट्री में कोई किसी का नहीं होता है. जब अक्षय डेब्यू कर रहे थे, तो वो उनकी फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनने को राजी हो गईं. 

Snapinsta.app 348592523 928428911713920 4657575946675760259 n 1080

पर जब उन्हें मदद की जरूरत थी, तो उन्हें खिलाड़ी कुमार का साथ नहीं मिला. वर्कफ्रंट की बात करें, तो शांति लंब समय बाद सुनील शेट्टी संग वेब शो धारावी बैंक में नजर आई थीं.

Snapinsta.app 356249839 661027658688983 8731838920168513577 n 1080

शांति प्रिया ने तो अपनी बात कह दी, लेकिन अब तक इस पर अक्षय कुमार का कोई रिक्शन सामने नहीं आया है.