'55 का सिर्फ सर्टिफिकेट में हूं', टाइगर संग काम करने के बाद बोले अक्षय कुमार
टाइगर ने किया अक्षय को चैलेंज
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की साथ में यह पहली फिल्म होगी.
दोनों की ही इमेज एक्शन हीरो की है, दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं. टाइगर के साथ काम कर अक्षय को चैलेंजिंग महसूस हुआ, जिसका जिक्र उन्होंने अपने हालिया पोस्ट में किया.
अक्षय ने लिखा- प्यारे टाइगर, मैं कोई लेखक नहीं हूं, ना ही मैं लिखता हूं, लेकिन आज ये स्पेशल पोस्ट तुम्हारे लिए लिख रहा हूं. 32 साल पहले मैंने अपने करियर की शुरुआत एक्शन फिल्म से थी.
अक्षय ने लिखा- '3 दशक तक काम करने के बाद, मुझे लगा कि मैंने सब कुछ कर लिया है. लेकिन बड़े मियां छोटे मियां की शूट में बीते 15 दिन मेरे लिए सबसे खास प्रोजेक्ट्स में से एक रहे. मैंने बहुत चैलेंजिंग फील किया. ''
''दर्द, चोटें और टूटी हड्डियां मेरे लिए कोई नई बात नहीं थी. लेकिन इससे पहले मैं कभी भी अपने कंफर्ट जोन से इस तरह बाहर नहीं रहा, जैसा अली अब्बास जफर और उनकी टीम के साथ है.''
''भाई रोज फीजियोथेरैपी चल रही है. मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं. अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर काम करना वाकई किसी जादू जैसा है.''
अक्षय ने लिखा- ''जब हम नई चीजें करने के लिए अपने आपको तैयार करते हैं, तो हमारे लिए नए मौके बनाते हैं. मुझे अपनी लिमिट्स बढ़ा कर बेहद अच्छा महसूस हो रहा है. खासकर उस इंसान के साथ जो उस दौर में पैदा हुआ था, जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी.''
''तुम्हारे साथ ये शूट करके बढ़िया फील आ रही है. हम अमेजिंग स्टंट्स करते हैं, फिटनेस के बारे में बात करते हैं, साथ मिलकर वर्क आउट करते हैं. ये सब करने के बाद हम फुटबॉल भी खेलते हैं. तुम्हारे साथ की वजह से मैं एक बार फिर खुद को यंग महसूस कर रहा हूं.''
''ये सब मुझे और भी ज्यादा फिट बना रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि 55 की उम्र सिर्फ मेरे बर्थ सर्टिफिकेट पर ही लिखी है. थैंक्यू टाइगर मुझे इंस्पायर और चैलेंज करने के लिए. तुम मुझे एक अच्छे जोन में लेकर जा रहे हो.''